बिलासपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम पर नियंत्रण के लिये नागरिक, स्वैच्छिक संगठन एवं संस्थाएं, जिला प्रशासन को मदद और सहयोग भी दे सकती है। मदद और सहयोग के इच्छुक नागरिक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितेष अग्रवाल मोबाईल नंबर 99770-01253 और नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय मोबाईल नंबर 91118-37777 को जानकारी दे सकते हैं।