बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की उप-महाधिवक्ता सुश्री हमीदा सिद्दीकी ने सुरक्षा की दृष्टि से खुद को सेल्फ क्वैरांटाइन पर रखा है। उन्होंने एक अच्छे नागरिक के रूप में जिम्मेदारी निभाने की दृष्टि से ऐसा किया है।
दरअसल, सुश्री हमीदा सिद्दीकी एक पारिवारिक विवाह समारोह में पिछले दिनों अम्बिकापुर गई थीं। वहां से आने के बाद उन्होंने यहां जिला प्रशासन को सूचना दी कि जिस समारोह में वह थी वहां अमेरिका से आये हुए अतिथि भी थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर जाकर उनके सेहत की जांच की थी और उन्हें पूर्ण स्वस्थ पाया था। सुश्री सिद्दीकी ने बताया कि विदेश से आये हुए मेहमानों से मुलाकात करने के कारण उन्होंने स्वयं को निर्धारित 14 दिन की अवधि तक खुद को क्वारांटाइन किया हुआ है। इसे लेकर कुछ लोगों में यह गलतफहमी पैदा हो गई है और नकारात्मक खबरें दी जा रही है कि उन्हें किसी प्रकार का संक्रमण है। सुश्री सिद्दीकी ने कहा है कि हालांकि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से ब्लड सैंपल लेने का निवेदन किया है।