भोपाल, 13 अक्टूबर (भाषा) भारतीय किसान संघ ने रविवार को घोषणा की कि इस साल हुई अतिवृष्टि से पीड़ित किसानों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुआवजा दिए जाने में हो रही देरी के विरोध में वह 15 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी भोपाल में धरना-प्रदर्शन करेगा। मध्य प्रदेश भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष रामभरोस बसोतिया ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘मध्य प्रदेश में इस साल हुई अतिवृष्टि से खरीफ की सभी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। कुछ किसानों पूरे खेत ही पानी में डूब गये हैं।’’ उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में जिला एवं तहसील स्तर पर लाखों किसानों ने आंदोलन कर ज्ञापन दिये लेकिन शासन-प्रशासन ने इन पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि इससे मजबूर होकर भारतीय किसान संघ द्वारा 15 अक्टूबर को भोपाल में धरना- प्रदर्शन किया जाएगा। बसोतिया ने कहा कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई करने के साथ ही किसानों की माली हालत को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा घोषित दो लाख रूपये तक का कर्ज अविलंब माफ किया जाये।
Source: Madhyapradesh