नक्सल समस्या पर हुई महत्वपूर्ण बैठक

मुख्यमंंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार मौजूद रहे बैठक में
रायपुर।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एलमागुंडा क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 17 जवानों के शहीद होने के बाद सोमवार को बंद कमरे में नक्सल समस्या पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार सहित पुलिस डीजीपी डीएम अवस्थी सहित नक्सल अभियान से जुड़े पुलिस के कई आला अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, विधायक मोहन मरकाम, केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार और पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी ने आज सुकमा पुलिस लाईन में सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमे अपने जवानों की बहादुरी पर गर्व है। जवानों ने नक्सलियों से मुकाबला करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर किया। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। श्री बघेल ने जवानों के हौसले को नमन करते हुए कहा कि राज्य सरकार शहीदों के परिजनों के साथ दृढ़ता के साथ खड़ी है। हर परिस्थितियों में राज्य सरकार इन परिवारों को सहयोग देगी।
बताया जा रहा है कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री बघेल और आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने बंद कमरे में बैठक कर नक्सलियों के खिलाफ रणनीति तैयार की है। संभावना जतायी जा रही है कि बैठक में नक्सली हमले की समीक्षा के साथ नक्सलियों से निपटने आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *