BJP बोली, नाखुश हैं तो कांग्रेस छोड़ दें सिंधिया

भोपाल
मध्य प्रदेश की अपनी ही सरकार पर कांग्रेस महासचिव के हमले के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी छोड़ने की सलाह दी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सूबे की पर निशाना साधते हुए कहा था कि अभी किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं हो सका है। हमने 2 लाख रुपये तक के कर्ज वाले किसानों को लोन माफी का वादा किया था, लेकिन 50,000 रुपये तक के कर्ज ही माफ किए जा सके हैं।

सिंधिया ने कहा था कि हमने अपने वादे पर पूरी तरह से अमल नहीं किया है और वादा पूरा करना चाहिए। इस मामले में अब बीजेपी ने भी दखल देते हुए कहा है कि सिंधिया ने अपने बयान से कमलनाथ को आईना दिखाने का काम किया है।

सिंधिया की टिप्पणी को लेकर राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा, ‘यदि कांग्रेस की सरकार की ओर से वादाखिलाफी से सिंधिया परेशान हैं तो फिर उन्हें पार्टी छोड़ देनी चाहिए। सिंधिया ने सही कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था वह सत्ता में आने के 10 दिन के भीतर ही कर्ज माफ कर देगी।’

इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और सीएम कमलनाथ के बीच ट्विटर पर आवारा पशुओं को लेकर जारी किए गए बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने हमला बोलते हुए कांग्रेस को ही आवारा पार्टी बता दिया। उन्होंने कहा, ‘असल में कांग्रेस आवारा पार्टी है।’

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *