गुंडरदेही। नगर पंचायत जनपद कार्यालय के सामने से लेकर वैष्णो देवी मंदिर तक सी सी सड़क का निर्माण हो रहा है महत्वपूर्ण बात यह है कि नगर पंचायत में पदस्थ इंजीनियर एसके सिंह भदोरिया को नहीं मालूम कि कौन से योजना से सी सी सड़क निर्माण नगर में चल रहा है अब ऐसे गैर जिम्मेदार नगर पंचायत की इंजीनियर पद पर पदस्थ है जो अपने नगर में निर्माणधीन कार्य योजना के बारे में नहीं मालूम इसलिए ठेकेदार करते हैं मनमानी मामला आया है की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नई सरकार शुरुआती दौर पर नगर पंचायत गुंडरदेही को 50 लाख रुपया नगर विकास के लिए दिया था गुंडरदेही नगर में कुल 6 कार्य के लिए 50लाख रु की स्वीकृति राज्य शासन ने अधोसंरचना मद के तहत दिया गाया था जिसके तहत नाली सड़क का काम प्रगति पर है वही इंजीनियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 लाख रुपया कि निर्माण कार्य सीसी सड़क जनपद पंचायत कार्यालय से वैष्णो देवी मंदिर तक बनना है सड़क की गुणवत्ता इतनी खराब है इंजीनियर देखने भी नहीं जा रहे हैं इसकी जानकारी जब मीडिया की टीम पहुंची तब इंजीनियर मौके पर नहीं थे तो कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी ने बताया कि निर्माण कार्य के समय सड़क को ब्लॉक नहीं करने से सिमेन्टी करण के तत्काल बाद आवागमन चालू कर देने से सड़क की गुणवत्ता में कमी आ रही है अधिकारी उसे देखने भी नहीं जा रहे ठेकेदार के मजदूरो के भरोसे पर निर्माण कार्य चल रहा हैं अब यह नहीं जिस कार्यालय में पदस्थ है उस कार्यालय क्षेत्र में कितना निर्माण कार्य हो रहा है उसे किस योजना के तहत हो रहा है ऐसे गैर जिम्मेदार इंजीनियर नगर पंचायत में पदस्थ है और जनप्रतिनिधि भी अनजान बनकर बैठे हैं इस मामले में जब हम नगर पंचायत के अध्यक्ष रानू साहू से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि पूर्व अध्यक्ष कोमल सोनकर के कार्यकाल का यह निर्माण कार्य है अधिक जानकारी उससे ले सकते हैं जब संवाददाता ने पूर्व अध्यक्ष कोमल सोनकर से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनते ही नगरी निकाय क्षेत्र में 50लाख रु के विकास कार्य करने की राशि स्वीकृति की थी उसी राशि का 6 काम के लिए कुल 50लाख रु का काम हो रहा है और मेरा कार्यकाल तो 5 साल ही था अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में पता कर सकते हैं ऐसा जन प्रति निधि पूर्व अध्यक्ष का कहना है पर अधिकारी अनजान बन रहे हैं जिसका खामियाजा आम जनता भुगत सकते है इस मामले में नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी शर्मा को 5:09 में पर फोन लगाने पर उन्होंने अपना मोबाइल फोन रिसीव नहीं किया दूसरे बार लगाने पर उन्होंने फोन उठाकर रख दिया एस के सिंह भदोरिया इंजीनियर योजना का नाम मुझे नहीं मालूम कौन से योजना का काम चल रहा है पर वह निर्माण कार्य 14 लाख रुपए का है यह जवाब इंजीनियर का है इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि कितने जिम्मेदार इंजीनियर इस नगर पंचायत में पदस्थ है नगर पंचायत की धरातल पर जा कर देखिए कितनी बड़ी भर्राशाही चल रहा है।