धडल्ले से चालू है नगर में अवैध प्लाटिंग का खेल !

गुंडरदेही। नगर मुख्यालय कि चारों दिशा पर अवैध प्लाटिंग जोर शोर से चल रहा है वही गुंडरदेही नगर सीमा क्षेत्र के नगर पंचायत कार्यालय के सामने खेत पर अवैध प्लाटिंग कई वर्षों से चल रहे हैं कचंदूर रोड पर रंगकटेरा रोड पर अर्जुंदा रोड पर ना जाने भूमाफिया कि किसकी संरक्षण है जो गुंडरदेही के अधिकारियों की आंख में धूल झोंक कर किसानों की जमीन को औने पौने दाम लेकर डिसमिल की हिसाब से करोड़ों कमा रहे हैं पूर्व में तत्कालीन एसडीएम पीएल यादव ने 14 भू माफियाओं को नोटिस दिया था जिससे काफी भूचाल आ गया था जब एसडीएम की नोटिस पर कुछ भू माफियाओं ने अपने नोटिस का जवाब एसडीएम को गंभीर बीमारी होने के कारण परिवार के आदमी अस्पताल में भर्ती होने के कारण जमीन टुकड़ों में बेचे गए ऐसा जवाब लिखित में दिया था फिर लगभग 18 माह से अधिकारी का भू माफिया को नोटिस भी नहीं मिल रहा है जिससे क्षेत्र फिर लगातार किसानों के जमीन पर भूमाफिया ओं कब्जा करने की कोशिश में लगे हुए हैं कुछ भूमाफिया ऐसे भी है जो दूसरे की रास्ता बता कर पीछे की जमीन को सौदा कर देते हैं रजिस्टर में आकर जिस जमीन का रजिस्ट्री है उस जमीन को शासकीय बताकर अपना प्लाट बेच कर रफूचक्कर हो जाते हैं यही प्रकार गुंडरदेही से लगा हुआ कचंदूर गांव के आसपास संतोष पेट्रोल पंप के बाजू में लगभग 4 से 5 एकड़ प्लाट कटा है नगर पंचायत के सामने पूर्व नगर पंचायत के सीएमओ के द्वारा एक बोर्ड लगाया था कि अवैध प्लाटिंग होने पर कार्रवाई हो सकता है पर उस बोर्ड को भी निकाल कर ले गया लगातार क्षेत्र में भू माफिया सक्रिय है पूर्व में 14 भूमाफिया को नोटिस दिया था अब लगभग एक दर्जन नया भूमाफिया और मैदान पर है उप पंजीयक कार्यालय में लगातार छोटे-मोटे किसानों को अपने चंगुल में फंस आते नजर आ रहे हैं एक मामला प्रकाश में है नगर का बड़ा प्लाटिंग करने का खेल कुछ दबंगों के द्वारा रास्ता बंद करने का विवाद न्यायालय तक पहुंच चुका है टुकड़ों में प्लाट लेने वाले उस कॉलोनी वासी को भी बड़ी उम्मीद राज्य शासन से रहता है नाली बिजली सड़क उस पर प्लाट काटने वाला किसी प्रकार की सुविधा नहीं देता बल्कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले पार्षद जब चुनाव आता है तो कलोनी वासी से वादा करते हैं नाली बनाने बिजली पोलर गाने सड़क बनाने वोट बैंक की राजनीति करने वाले पार्षद भी पार्षद निधि से उस वार्ड में विकास कार्य कराते हैं जबकि अवैध प्लाटिंग में राज्य शासन किसी तरह की असुविधा नहीं देना चाहते फिर भी नगर पंचायत में बैठे गैर जिम्मेदार ना के चलते उनका सहयोग करते नजर आ रहे हैं अब तक नगर पंचायत से किसी प्रकार का नोटिस नहीं दिया जाता जबकि इनको मकान बनाने का एनओसी नगर पंचायत द्वारा दी जा रही है और नगर पंचायत एनओसी देने का भी नियम गुंडरदेही में दो दर्जन भू माफियाओं किसी के पास नहीं है नगर निवेश की अनापत्ति प्रमाण पत्र किसी के पास प्लाटिंग करने की अनुमति है फिर भी किसानों को जमीन को टुकड़े में रजिस्ट्री करा रहा है अनुविभागीय अधिकारी भी नहीं दे रहे अवैध प्लाटिंग पर ध्यान जिला में टुकड़ों में रजिस्ट्री प्रतिबंध है पर गुंडरदेही में बड़ा चतुराई से पंजीयक भी टुकड़ों टुकड़ों में प्लाटिंग का रजिस्ट्रीकर रहा है कोई भूमाफिया 1 एकड़ को 5 डिसमिल के हिसाब से एक हफ्ता में दो प्लाट फिर 15 दिन गेम करके दो प्लाट ऐसा रजिस्ट्री चल रहा है। कोई सामाजिक कार्यकर्ता सूचना का अधिकार लगाकर पंजीयक कार्यालय से निकाल सकता है। अवैध प्लाटिंग के मामले में नगर पंचायत सीएमओ अश्वनी कुमार शर्मा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि शहर के भू माफियाओं को नगरी निकाय अधिनियम 141 के तहत उनको नोटिस जारी किया जाएगा अभी नोटिस तैयार हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *