नईदिल्ली। दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस ने आज संसद परिसर में गांधी की प्रतिमा के सामने केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।
इस प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, समेत कांग्रेस के सांसदों ने संसद परिसर में गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस लगातार संसद में दिल्ली हिंसा पर चर्चा कराने की मांग कर रही है, लेकिन सरकार का कहना है कि वह होली बाद इस पर चर्चा कराएगी। वहीं आज लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते एक बार फिर विपक्ष ने दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों ने दिल्ली हिंसा पर चर्चा कराने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
कांग्रेस के 7 लोकसभा सांसदों क निलंबन पर गौरव गोगोई ने कहा है कि हमने गलत किया है तो हमपर कार्रवाई करें। लेकिन क्या गलत बयानी करने वाले बीजेपी के सांसदों पर कार्रवाई होगी? कांग्रेस की आवाज को दबाने के लिए कार्रवाई की गई है।