गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने 1 करोड 13 लाख की CC रोड का किया भूमि-पूजन

भोपाल

मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने  दतिया शहर में सरस्वती शिशु मंदिर से गुलशाह तक एक करोड़ 13 लाख की लागत बनने वाली सीसी रोड निर्माण का भूमि-पूजन किया।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने नागरिकों से सड़क की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने का आग्रह करते हुए निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण हो।

गृह मंत्री ने लाड़ली बहनों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत उनके बैंक खाते में आई 1000 रूपये की राशि की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसी विवाहित महिलाएँ जिनकी आयु 21 वर्ष हो गई है और जिन बहनों के घर में ट्रैक्टर है, उनको भी लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा योजना में दी जा रही 1000 रूपये प्रति माह की राशि को क्रमश: बढ़ा कर 3000 रूपये किया जाएगा। स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी साथ रहे।