CM चौहान ने भारतीय खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएँ

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जर्मनी के बर्लिन में हो रहे स्पेशल ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक वर्ल्ड गेम्स में भाग लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि- “देशवासियों को भारतीय खिलाड़ियों की क्षमता पर पूर्ण विश्वास है। वे अपनी अद्वितीय प्रतिभा और जज्बे से देश का मान बढ़ाएँ।”

बर्लिन में 17 से 25 जून तक की अवधि में हो रहे इन गेम्स में भाग लेने के लिए 198 खिलाड़ियों सहित कुल 280 सदस्यीय भारतीय दल रवाना हुआ है। दल में 7 खिलाड़ी मध्यप्रदेश के हैं।