नईदिल्ली । SBI Cards के आईपीओ को छोटे निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।पहले ही दिन ही इस आईपीओ के रिटेल वाले हिस्से के 62 फीसदी का और कुल मिलाकर 39 फीसदी शेयरों के लिए सब्सक्रिप्शन हासिल हो गया है।इसी तरह एसबीआई कार्ड्स के कर्मचारियों वाले हिस्से का 80 फीसदी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरधारकों के हिस्से का 69 फीसदी सब्सक्रिप्शन हो चुका है।इस साल का सबसे चर्चित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम SBI Cards IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 2 मार्च को खुला है और 5 मार्च को बंद होगा.हालांकि, गैर संस्थागत निवेशकों वाले हिस्से का महज 12 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है।कंपनी ने इस आईपीओ के द्वारा रिटेल यानी छोटे निवेशकों को 4.27 करोड़ हिस्सा बेचने की पेशकश की है और ऐसे निवेशकों से कंपनी 3,229 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है।आईपीओ के लिए कुल 2.73 करोड़ शेयरों के लिए सब्सक्रिप्शन हासिल हो चुका है। एसबीआई कार्ड्स ने 74 एंकर इनवेस्टर्स से 2,769 करोड़ रुपये जुटाए हैं।