नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दहशत अब यूरोप में पांव पसार चुकी है।यूरोपीय देश भी कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित खतरों से डरे हुए हैं और अलर्ट पर हैं।यूरोप के देशों में कोरोना वायरस से इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है. इटली के अधिकारियों ने कोरना वायरस पर सुरक्षात्मक रुख अपनाते हुए कुछ कड़े फैसले किए हैं।अगर कोई भी शख्स कोरोना वायरस संक्रमित इलाकों में दाखिल होगा या बाहर होगा तो उसे फाइन देना होगा।इटली ने कड़े प्रतिबंधों को तब लागू किया जब कोरोना वायरस से हुई मौतों की पुष्टि हुई, जिसके बाद यह खबर पूरे यूरोप में फैल गई।इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण के 152 संदिग्ध मामले सामने आए हैं।