नई दिल्ली । कोरोना वायरस ने आधी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत भी कोरोना से बच नहीं पाया है। भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 6 से बढ़कर 29 तक पहुंच गई है जिसने चिंता बढ़ा दी है। हालाकि सरकार भरोसा दे रही है कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है। कोरोना से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। स्कूलों को इसके लिए खास एडवायजरी जारी की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन लगातार बैठक कर रहे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं। आज एक बार फिर आयुष मंत्रालय के साथ बैठक होगी। बड़ी बात ये है कि कोरोना वायरस के खिलाफ ऑपरेशन पर पीएमओ की सीधी नजर है। वहीं आज दोपहर तीन बजे स्वास्थ्य पर संसद की स्टैडिंग कमेटी ने भी अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में देशभर में फैल रहे कोरोना वायरस पर चर्चा किया जाएगा। साथ ही अबतक उठाए गए कदमों पर भी बात होगी। इस मीटिंग की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष राम गोपाल यादव करेंगे। साथ ही कमेटी के सदस्यों के अलावा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी सचिव भी मौजूद रहेंगे। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बेंगलुरु में भी सतर्कता बरती जा रही यहां की बसों को अच्छी तरह से सेनेटाइज किया गया है। बस के चप्पे-चप्पे को साफ गया है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म किया जा सके। इतना ही नहीं कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने ये घोषणा की है कि बेंगलुरु हवाईअड्डे पर हर अंतरराष्ट्रीय यात्री की जांच की जाएगी।