बालोद। जिले के गुंडरदेही थाने में नवपदस्थ आईपीएस अक्षय कुमार की बड़ी कार्यवाही
घटना थाना गुण्डरदेही क्षेत्र की है। मुखबीर से सूचना मिली की एक छोटा हाथी पीकप में जर्दायुक्त पान मसाला गुटखा भरकर दुर्ग की ओर जा रहे है। आई.पी.एस. अक्षय कुमार के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर ग्राम कचांदुर की ओर रवाना किया गया। जो कचांदुर पहुंचकर पीकप छोटा हाथी रोककर वाहन चालक सनी चंद्राकर पिता संतोष चंद्राकर उम्र 25 वर्ष रामनगर उरला , मनोज किराना स्टोर्स गौरा चैरा का रहने वाला बताया।
पीकप को तलाश किये जाने पर पीकप में सफेद कलर के बण्डल प्लास्टिक बोरी जिसमें पान बाग पान मसाला युक्त जर्रायुक्त जिसमें 61-61 जर्दायुक्त पैकेट कुल 732 जुमला कीमती 87,840 रूपये का मिला। शासन द्वारा प्रतिबंधित करने के बावजुद भी परिवहन करने एंव परिवहन के संदर्भ में किसी प्रकार का कागजात नही होने, वाहन के साथ पान बाग ,पान मसाला जप्ती कर ड्रग विभाग को अवैध परिवहन के सदर्भ में अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजी जाती है।
नशे से जुडे जर्दायुक्त गुटखा के अवैध परिवहन के विरूद्ध इस मुहिम में निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि डी0एल0रावटे, आरक्षक तेजराम साहू, सुनील कुमार, योगेश सिन्हा , प्रवीण सोनी, विपिन गुप्ता, आकाश सोनी, का विशेष योगदान रहा।