गुन्डरदेही। गुंडरदेही नगर पंचायत सीमा क्षेत्र में बेसहारा मवेशियों का जमावड़ा नजर आने लगा हैं ।गुंडरदेही नगर के साप्ताहिक बाजार प्रतिदिन बेसहारा मवेशी सब्जी मार्केट में घूमते नजर आते हैं वे मुख्य मार्गों पर बैठ जाते हैं जिससे यातायात काफी प्रभावित होता है वहीं कई लोग मवेशियो को बचाने के चक्कर मे मौत का मुह देखना पड़ चुका है नगर पंचायत गुंडरदेही के द्वारा इस पर कोई पहल नहीं किया जा रहा है पूर्व में नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल सोनकर के प्रयास से बेसहारा मवेशियों को गुंडरदेही बघमरा वार्ड नंबर 1 में बेसहारा मवेशियों का व्यवस्थापन भी किया गया था जो एक समिति के माध्यम से उनकी देखरेख किया जा रहा था लेकिन फिर एक बार जैसे ही धान कटाई की फसल खत्म होते ही बेसहारा मवेशी सड़क पर दिखाई दे रहे है एक तरफ देखा जाए राज्य सरकार नरवा गरवा घुरवा अऊ बारी के तहत जिले में लगभग हर एक ग्राम पंचायत में योजना का लाभ दे रहे हैं परंतु शहरी क्षेत्र में इसका लाभ पशुधन मालिकों को नहीं मिल रहा है क्या अब पशुधन मालिक अपने पशु को कितने सुरक्षित रख सकते हैं यह तो समय ही बता पाएगा अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुका है पशु से मोटरसाइकिल टकराना पशुधन मालिक के ऊपर कार्रवाई नहीं होने से पशु मालिक भी हौसले बुलंद है वहीं सड़क खेत खलियान में भी मवेशियो छोड़ देते हैं जिसके फलस्वरूप बेसहारा मवेशी खेत खलिहान मे ही बच्चे को जनम देदेते है या पशु धन दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद पशु पालक जाग जाते है गौ सेवा की भावना लालच के कारण जाग जाती है जो उनके दूध का उपयोग करते हैं और दुर्घटना ग्रस्त होने मुआवजा की मांग करते है मवेशियो से लाभ (दूध) खत्म होने पर फिर से सड़क पर बेसहारा छोड़ देते हैं।
इस तरह के क्षेत्र में नजर आ रहे हैं मवेशी अर्जुंदा चौक, धमतरी चौक, सप्ताहिक बाजार, रेलवे स्टेशन, पुलिस थाना अन्य ऐसे व्यस्ततम मार्ग के जगह पर लगातार बेसहारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है जो भारी वाहनों एवं राहगीर स्कूली बच्चे काफी परेशान नजर आते हैं पुलिस भी नहीं दे रही ध्यान गुंडरदेही पुलिस यातायात पर कई प्रयास किए पर बेसहारा मवेशी से कोई उपाय उपयुक्त व्यवस्था नहीं कर पा रही।