बालोद। सड़क डामरीकरण करने की मांग को लेकर मंगलवार को तमोरा, नागाडबरी, सुर्रा , जामगॉव झलमाला, जमरुवा व जगतरा के जनप्रतिनिओ व ग्रामीणो ने कलेक्टोरेट पहुचकर मुख्य मंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए15 दिन के अंदर मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी शासन प्रशासन को दी हैं। ज्ञात हो कि विगत दिनों जिले के ग्राम तमोरा से नागाडबरी मार्ग 3 किमी की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने भजन गाकर विरोध जताया था। हरे रामा हरे कृष्णा भजन गाते- बजाते हुए ग्रामीणों ने गांव में रैली निकाली और घर-घर जाकर लोगों से इस सड़क को बनवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन भेजने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था। ग्रामीणों ने सड़क पर ही बैठकर सभा ली और राहगीरों से भी इस अभियान में जुड़ने हस्ताक्षर करवाया। लगभग 300 लोगों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन को अपर कलेक्टर को मंगलवार को सौपा गया। ग्रामीणों ने कहा कि 13 साल से इस सड़क की कोई मरम्मत नहीं हुई है। कभी पीडब्ल्यूडी के अफसर कहते हैं तो कभी प्रधानमंत्री सड़क योजना के अफसर कि इसे हम बनाएंगे। लेकिन बना कोई नहीं रहा है।
ग्रामीणों के इस अनोखे आंदोलन को भाजपाइयों ने भी समर्थन दिया। भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष तोमन साहू, सांसद प्रतिनिधि मोरध्वज साहू, भाजपा महामंत्री अश्वन बारले, भूपेंद्र चंद्राकर व अन्य नेता गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ कलेक्टोरेट पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। सरपंच अजय निषाद ने कहा कि यह सड़क बालोद गुरुर ब्लॉक को जोड़ती है। लेकिन इसके निर्माण को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। तत्कालीन विधायक प्रीतम साहू के कार्यकाल में ही यहां डामरीकरण हुआ था। तब से लेकर कोई मेंटेनेंस भी नहीं हो रहा है। ममता गजेंद्र ने कहा कि खराब सड़क के कारण इस क्षेत्र के युवा बालोद कॉलेज पास होकर भी नहीं जा सकते। बल्कि वे गुरूर चले जाते है। ग्रामीण हेमलाल साहू, खिलेश्वरी साहू, संतोष गजेंद्र, डॉ वीरेंद्र साहू ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान चलाकर मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर रानू साहू को मंगलवार को ज्ञापन सौपा गया हैं, आने वाले 15 दिन के अंदर प्रशासन उक्त मार्ग को डामरीकरण नही किया जाता तो ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने की बाते कहि गई। नया बजट सत्र आ गया हैं लेकिन सरकार ने बजट में ग्रामीण अंचलों की सड़कों को नजर अंदाज कर अपना मंसूबा साफ कर दिया है।इस दौराण ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख, जिला पंचायत सदस्य कीर्तिका साहू, जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू, सरपंच गजेंद्र यादव, अजय निषाद, पुष्पा देवांगन, उमा पटेल, जनपद उपाध्यक्ष कल्याण साहू, किसान मोर्चा महामंत्री तोमन साहू, महामंत्री अश्वन बारले, सांसद प्रतिनिधि मोरध्वज साहू, सतानंद साहू, बीरेंद्र साहू, सुखदेव निषाद, गुलशन साहू, आशीष साहू, हेमलाल साहू, मनोहर सिन्हा, रामनारायण, लोकेंद्र साहू, एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।