बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म मलंग की सक्सेस को इंजॉय कर रही हैं। आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर, कुणाल खेमू स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। इसके बाद दिशा एक बार फिर ऐक्शन फॉर्म में लौट आई हैं।
दरअसल, दिशा अब अपनी आने वाली फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की तैयारी कर रही हैं जिसमें वह सलमान खान के ऑपोजिट नजर आएंगी। हाल ही में वह जिम में पसीना बहाते नजर आईं। बैकफ्लिप्स की प्रैक्टिस करते उन्होंने अपनी एक विडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की।
इसमें दिख रहा है कि ऐक्रोबैट दिशा पीछे की ओर फ्लिप करने से पहले सामने की तरफ दौड़ती हैं। इसमें वह अपने ट्रेनर से थोड़ी मदद लेती हैं। इसे शेयर करते हुए ऐक्ट्रेस ने लिखा कि अभी वह इसमें क्लीन नहीं हैं लेकिन जल्द ही वहां तक पहुंच जाएंगी।
अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दिशा राधे के लिए अपनी मार्शल आर्ट स्किल्स को सुधार रही हैं। बता दें, इस फिल्म का डायरेक्शन प्रभुदेवा कर रहे हैं और इसमें रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में दिखेंगे।