अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय की अहम बैठक आज, IB-RAW के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद

जम्मू-कश्मीर
 जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर आज गृह मंत्रालय की अहम बैठक है। यह बैठक  गृह सचिव की अध्यक्षता में की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में IB, RAW के अधिकारियों के साथ ही सेना के प्रमुक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है और इसकी सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा के लिए गृह मंत्रालय की तरफ से दो स्तर की बैठक होगी। दूसरे स्तर की बैठक हाई लेवल पर होगी और इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर और अमरनाथ की सुरक्षा की समीक्षा खुद करेंगे।
 
अमित शाह दूसरे स्तर की बैठक में अमरनाथ यात्रा को लेकर की गई सुरक्षा तैयारियों की जानकारी लेंगे। वहीं शुक्रवार को होने वाली बैठक में सेना IB , RAW के अधिकारी गृह सचिव को अब तक की गई तैयारियों के बारे में बताएंगे।