जनसंपर्क विभाग में मिली पदोन्नति, हुए ताबदले

रायपुर

राज्य शासन ने मंगलवान को जनसंपर्क विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए जहां कुछ अधिकारियों को पदोन्नत किया है वहीं दूसरी ओर तबादला आदेश भी जारी किए है। ये दोनों ही आदेश जनसंपर्क विभाग के संयुक्त सचिव एमआर ठाकुर के हस्ताक्षर से जारी किए गए है।

कमल कुमार बघेल उपसंचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय कोण्डागांव से जिला जनसंपर्क कार्यालय जगदलपुर, सुरेंद्र कुमार शुक्ल सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय नारायणपुर से जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव, लक्ष्मीकांत कोसरिया सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर से जिला जनसंपर्क कार्यालय मुंगेली, शशिरत्न पाराशर सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय महासमुंद से जिला जनसंपर्क कार्यालय बेमेतरा, प्रदीप सिंह कंवर सहायक संचालक जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग में सम्बद्ध से जिला जनसंपर्क कार्यालय सूरजपुर, नितिन शर्मा सहायक संचालक जनसंपर्क संचालनालय रायपुर से प्रबंधक (प्रशासन एवं स्थापना), छत्तीसगढ़ संवाद (प्रतिनियुक्ति पर) अतिरिक्त प्रभार जनसंपर्क संचालनालय रायपुर, सुश्री मेघा यादव सहायक सूचना अधिकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय कोरिया से जिला जनसंपर्क कार्यालय सरगुजा, प्रवीण रंगारी सहायक सूचना अधिकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव सम्बद्ध मानपुर-मोहला-चौकी से सम्बद्धता समाप्त करते हुए जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव एवं विशाल जायसवाल सूचना सहायक ग्रेड-2 जनसंपर्क संचालनालय, रायपुर से जिला जनसंपर्क कार्यालय बलरामपुर-रामानुजगंज सम्बद्ध से सम्बद्धता समाप्त कर जिला जनसंपर्क कार्यालय बलरामपुर-रामानुजगंज में नवीन पदस्थापना दी गई है।

इसी प्रकार लिब्पुस किसपोट्टा जनसंपर्क संचालनालय रायपुर से जनसंपर्क संचालनालय रायपुर, सचिन शर्मा जनसंपर्क संचालनालय रायपुर से जिला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर, अर्जुन प्रसाद पांडेय जिला जनसंपर्क कार्यालय जगदलपुर से जिला जनसंपर्क कार्यालय कोण्डागांव, विष्णु प्रसाद वर्मा जिला जनसंपर्क कार्यालय रायपुर से जनसंपर्क संचालनालय रायपुर, कमल ज्योति जाहिरे जिला जनसंपर्क कार्यालय कोरबा से जिला जनसंपर्क कार्यालय कोरबा, हेमलाल प्रभाकर जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव से जिला जनसंपर्क कार्यालय मोहला-मानपुर-चौकी, जनसंपर्क संचालनालय के पद के विरुद्ध, संतकुमार कच्छप जिला जनसंपर्क कार्यालय गरियाबंद से जिला जनसंपर्क कार्यालय नारायणपुर, श्रीमती नूतन सिदार जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर से जनसंपर्क संचालनालय रायपुर, कुमारी आमना खातून जनसंपर्क संचालनालय रायपुर से प्रबंधक (विज्ञापन) छत्तीसगढ़ संवाद (प्रतिनियुक्ति पर) अतिरिक्त प्रभार जनसंपर्क संचालनालय रायपुर, पोषण कुमार साहू जिला जनसंपर्क कार्यालय महासमुंद से जिला जनसंपर्क कार्यालय महासमुंद तथा ताराशंकर सिन्हा जिला जनसंपर्क कार्यालय धमतरी से जिला जनसंपर्क कार्यालय सारंगढ़-बिलाईगढ़ में नवीन पदस्थापना की गई है।