07 जून बुधवार का राशिफल

मेष राशि
मेष राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका बहुत बढ़िया रहने वाला है. जो जातक घर से ऑनलाइन का कार्य करते हैं, उन्हें अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा. आप की विदेशों में पड़ी हुई जमीन का भी अच्छा सौदा होगा. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. आप जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जाने की भी योजना बनाएंगे.

वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. जो जातक किसी नए व्यवसाय को करने की योजना बना रहे हैं, वह कल कामयाब होगी. आप साझेदारी में व्यवसाय को करेंगे और उसमें अच्छा खासा लाभ प्राप्त करेंगे. धन लाभ मिलने के भी योग बन रहे हैं. बेरोजगार लोगों को अच्छा रोजगार मिलने की उम्मीद है.

मिथुन राशि
मिथुन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है. परिवार वालों के साथ आप किसी पार्टी में शामिल होंगे, जहां सभी लोगों से मेल-मिलाप होगा. कल किसी खास शख्स से भी मुलाकात होगी, जिससे मिलकर आप काफी खुश नजर आएंगे. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी के साथ प्यार भरे पल व्यतीत करेंगे, अपने परिवार वालों से भी मिलवाएंगे, जिससे विवाह में देरी ना हो.

कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए और दिनों के मुकाबले बेहतर रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. सभी लोग एक साथ कार्य करते हुए नजर आएंगे. भाई, बहन के विवाह में आ रही अड़चनें काफी पूजा-पाठ के बाद समाप्त होगी. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. नौकरी कर रहे जातकों को नौकरी में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे.

सिंह राशि
सिंह राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका खुशियों से भरा रहने वाला है. कल आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिसके कारण आप अपने रूके हुए सभी कार्यों को पूरा करेंगे. कल आपके मन की भी कोई इच्छा पूरी होगी, जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे. जीवनसाथी के साथ आप रोमांटिक डिनर पर जाएंगे, जहां प्यार भरी बातें करते हुए नजर आएंगे.

कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका सुखद रहने वाला है. आप जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, जहां कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी. संतान के द्वारा मान-सम्मान में वृद्धि होगी. घर से निकलते समय वरिष्ठ सदस्यों का पैर छूकर आशीर्वाद ले तो आपको धन लाभ होगा.

तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका काफी अच्छा रहने वाला है. जो जातक नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें अच्छी नौकरी मिलने के संकेत हैं. व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में रुकी हुई योजनाओं को दोबारा से शुरू करने में कामयाब रहेंगे. जीवनसाथी के साथ आप किसी नए कार्य को करने की योजना बनाएंगे.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका उत्तम रहने वाला है. कल आप अपने आप को काफी ऊर्जावान महसूस करेंगे. प्रतिदिन की दिनचर्या में आप बदलाव करें तो आपकी सेहत में सुधार होगा. बाहर के खाने-पीने का परहेज करें. नौकरी कर रहे जातकों को नई नौकरी का ऑफर आएगा, आपको पुरानी नौकरी में भी तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे.

धनु राशि
धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है. सामाजिक क्षेत्रों से आपको लाभ प्राप्त होगा. आप जो किसी नए व्यवसाय को करने की योजना बना रहे थे, उसमें आपके मित्र आपकी पूरी सहायता करेंगे. जो लोग साझेदारी में व्यवसाय करते हैं, उन्हें भी अच्छा खासा लाभ प्राप्त होगा. पहले किए गए निवेश का पूरा पूरा लाभ मिलेगा.

मकर राशि
मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. गृहस्थजीवन में सुख शांति बनी रहेगी. आप अपने जीवनसाथी के साथ परिवार की भलाई के लिए कार्य करते हुए नजर आएंगे. कल आप अपने रिश्तेदारों के यहां किसी बीमार को देखने के लिए जाएंगे. आस-पड़ोस में हो रहे भजन, कीर्तन में सम्मिलित होंगे. आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी.

कुंभ राशि
कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है. जो लोग बेरोजगार हैं, उन्हें अच्छा रोजगार मिलने के संकेत हैं. नौकरी कर रहे जातको को नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे. अविवाहित लोगों के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगेगी. वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा आपको कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, जिन्हें आप अवश्य पूरा करेंगे.

 

मीन राशि
मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो कल का दिन आपका अच्छा रहने वाला है. जो जातक घर से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं, उन्हें अपने परिवार की याद सताएगी. बिजनेस कर रहे जातक बिजनेस को आगे बढ़ाने के प्रयास करते हुए नजर आएंगे. पिताजी आपके बिजनेस में धन खर्च करेंगे. माता जी से आप अपने मन की बातों को साझा करेंगे. छात्र खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे.