यशोदा की हत्या का खुला राज, पति ने ही रस्सी से गला दबाकर की लेली जान, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरंग

पत्नी मोबाइल पर अपनी मां से बात कर रही थी, लेकिन पति को लगा कि किसी गैर मर्द से बात कर रही है. इस पर दोनों के बीच विवाद बढ़ा कि पति ने गुस्से में आकर पत्नी का गला रस्सी से दबा दिया. मौत के बाद होश में आया पति ससुराल वालों को कुछ और तो गांव वालों को कुछ और कहानी बताने लगा. आखिरकार पूछताछ में हत्या का राज खुलने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर अब रिमांड में भेजने में जुटी है.

ग्राम गौरभाट में संदिग्ध परिस्थितियों में यशोदा साहू की मौत का आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि 7 जनवरी को यशोदा साहू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे थे. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार रोककर फॉरेंसिक जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया. पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने संदेहियों से कड़ाई से पूछताछ शुरू की, जिसमें मृतिका यशोदा साहू के पति शेखर साहू को टूटते देर नहीं लगी.

बताए अनुसार, आरोपी पति शेखर साहू सरकारी राशन दुकान में सेल्समैन का काम करता था. 6 जनवरी को दोपहर एक बजे जब वह खाना खाने अपने घर आया, तब यशोदा मोबाइल पर अपनी मां से बात कर रही थी. शेखर को लगा कि वह किसी दूसरे व्यक्ति से बात कर रही है. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि शेखर साहू ने रस्सी से यशोदा साहू का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

शेखर को पहले से ही अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शंका थी. इसी वजह से दोनों के बीच आए दिन विवाद होते रहता था. हत्या को सामान्य मौत बताने के लिए आरोपी ने मृतिका यशोदा के मायके वालों को चक्कर खाकर गिरने से मौत की वजह बताई, जबकि गांव वालों को बाथरूम में फिसलकर गिर जाने से मौत की झूठी कहानी बताई.

7 जनवरी को मृतिका यशोदा साहू के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई थी, अंतिम दर्शन के लिए लोग इकट्ठा हुए इस दौरान मृतिका के गले में फंदे के निशान देखने से मौत की वजह कुछ और होने की आशंका जताते हुए किसी ने इसकी सूचना आरंग पुलिस को दे दी. आरंग पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गौरभाट मुक्तिधाम से मृतिका यशोदा साहू के शव को कब्जे में लेकर शव की फॉरेंसिक टीम से जांच कराई और मेकाहारा में विशेषज्ञ डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराया गया.

आरोपी पति पुलिस के सामने पत्नी द्वारा साड़ी के फंदे से आत्महत्या करने की कहानी गढ़ने लगा. पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि होने पर आरंग पुलिस ने मृतिका के रिश्तेदारों, ग्रामीणों से पूछताछ की. शक के आधार पर मृतिका यशोदा साहू के पति शेखर साहू को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. अब आरंग पुलिस आरोपी पति को रिमांड पर भेजने की तैयारी में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *