सूर्य नमस्कार, ऊर्जा का उद्गम और युवा ऊर्जा का प्रवाह – लोक निर्माण मंत्री सिंह

भोपाल
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती “युवा दिवस” पर लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में रविवार को पंडित लज्जा शंकर झा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल स्कूल जबलपुर में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार के जिला स्तरीय कार्यक्रम में लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व से कोई भी अनभिज्ञ नहीं है। उनका नाम सुनकर हृदय में श्रद्धा भाव की उत्पत्ति होती है। स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के आइकन हैं पर उन्हें सिर्फ आइकन के रूप में ही नहीं बल्कि कैरेक्टर के रूप में आत्मसात करने की आवश्यकता है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी हमेशा कहा करते थे कि युवाओं को आगे बढ़ना है, ऊंचाइयों पर जाना है तो चरित्र निर्माण के साथ आगे बढ़ना होगा। युवा चरित्र और संस्कार से पूर्ण होंगे तो देश का भविष्य उज्ज्वल होगा।

लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु के रूप में स्थापित होने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। ऐसे समय में भारत के युवाओं को ऊर्जावान, चरित्र संपन्न एवं एकजुट होकर भारत माता के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की आवश्यकता है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सूर्य नमस्कार का अर्थ ऊर्जा का उद्गम है और युवाओं का अर्थ ऊर्जा का प्रवाह। इन दोनों के संगम से भारत अधिक ऊर्जावान होकर आगे बढ़ेगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव निरंतर प्रयासरत हैं कि मध्यप्रदेश का युवा अच्छी शिक्षा और संस्कार के साथ मध्यप्रदेश को भी विकसित भारत के साथ विकसित मध्यप्रदेश के रूप में आगे बढ़ाये। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुये सामूहिक सूर्य नमस्कार को ऊर्जा को आत्मसात करने का अवसर बताया और इस अवसर पर संकल्पित होकर आगे बढ़ने का आव्हान किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव का सन्देश आकाशवाणी से प्रसारित किया गया। स्वामी विवेकानंद द्वारा 1893 में शिकागो धर्म सम्मेलन में दिए गए भाषण का हिंदी अनुवाद भी कार्यक्रम में प्रसारित किया गया। सूर्य नमस्कार के प्रारम्भ में राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् का रेडियो से प्रसारण किया गया। आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित सन्देश के अनुरूप स्कूली बच्चों ने सूर्य नमस्कार के आसन किये साथ ही प्राणायाम भी किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

कार्यक्रम में सांसद श्री आशीष दुबे, विधायक श्री अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोटिया, संभागायुक्त अभय वर्मा, कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय भी शामिल हुये और विद्यार्थियों के साथ सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *