मुंबई। अभिनेत्री एशा देओल ने अपनी किताब अम्मा मिया से लेखन क्षेत्र में कदम रखा है। इसमें उन्होंने अपने बच्चों के पालन-पोषण से जुड़े अनुभव को कलमबद्ध किया है। ईशा ने ट्विटर के माध्यम से इस खबर को साझा किया। उन्होंने लिखा, हैशटैगअम्मा मिया एक मां की ओर से दूसरी मां के लिए किताब है। कहानियों, सलाह और शिशुओं के लिए व्यंजनों से परिपूर्ण, इस किताब में मेरे मां बनने के व्यक्तिगत सफर को शामिल किया गया है और मुझे आशा है कि यह किताब सभी नई मांओं के लिए अच्छी दोस्त का काम करेगी।
इस किताब की प्रस्तावना को वरिष्ठ अभिनेत्री जया बच्चन ने लिखा है।
एशा को शुभकामनाएं देते हुए उनके क्या दिल ने कहा के सह-कलाकार तुषार कपूर ने ट्वीट किया, एक बेहतरीन इंसान और उससे भी बेहतरीन मां के लिए तीन खुशियां।