मुंबई। अभिनेत्री ग्रेसी सिंह हालिया लॉन्च हुए टेलीविजन धारावाहिक संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं में देवी संतोषी मां के किरदार को निभा रही हैं, लेकिन ग्रेसी के लिए यह आसान नहीं रहा। इस किरदार के लिए उन्होंने खूब मेहनत की। ग्रेसी ने बताया, पौराणिक किरदार निभाना बेहद चुनौतीपूर्ण है। इनके लिए एक इंसान को पूरी तरह से एक भिन्न अवतार में बदलना होता है। एक भगवान के रूप में परिपूर्ण बनना कोई आसान काम नहीं है। इसमें वक्त लगता है। इनमें परिधान बेहद भारी होते हैं और माथे पर लंबे समय तक के लिए मुकुट पहनना आसान नहीं है, लेकिन लगता है एक देवी की तरह कैसे रहा जाए यह अब मैंने सीख लिया है।
यह पहली बार नहीं है जब ग्रेसी पर्दे पर संतोषी मां के किरदार को निभा रही हैं, इससे पहले भी वह साल 2015 के धारावाहिक संतोषी मां में शीर्षक भूमिका में नजर आ चुकी हैं।
संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं का प्रसारण एंड टीवी पर होता है।