CM चौहान ने नीम, अमरूद और मौलके पौधे लगाए

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  स्मार्ट उद्यान में नीम, अमरूद और मौलके पौधे लगाए। अभय सिंह चौहान, मनोज चतुर्वेदी ने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ सतीश टेवरे, डॉ. कल्पना, सुपहल रूशैल ने भी पौध-रोपण किया। शाजापुर एवं इंदौर के सोम जी परमार, कमल चौधरी, निलेश पाटीदार और विवेक वर्मा भी पौध-रोपण में शामिल हुए।