प्रभारी ओम माथुर के बस्तर दौरे पर नारायणपुर और सुकमा के पदाधिकारियों की लेंगे बैठक

सुकमा
छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में सरगर्मी देखने को मिल रही है। वहीं, दूसरी ओर सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाकर बैठी भाजपा के वरिष्ठ नेता लगातार प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार प्रदेश प्रभारी ओम माथुर बस्तर दौरे पर हैं। आज उनके बस्तर दौरे का दूसरा दिन है।

  मिली जानकारी के अनुसार बस्तर दौरे के दूसरे दिन ओम माथुर सुकमा और जगदलपुर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से आगामी ​चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। वहीं, नारायणपुर प्रवार के दौरान वे नारायणपुर में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे और कोंडागांव में जिला स्तरीय बैठक में भी शामिल होंगे।