आज Share Market तेजी के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 302.79 अंक की तेजी के साथ 61863.43 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 88.20 अंक की तेजी के साथ 18270.00 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,933 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई।
आज ट्रेड होने वाली कंपनियों में से करीब 1,386 शेयर तेजी के साथ और 444 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 103 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 79 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 2 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 74 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 39 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।