चौकी देरी (थाना खरगापुर) पुलिस द्वारा ₹10000 के ईनामी आरोपी को पकड़ा

टीकमगढ़
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़  मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में  अति.पु.अधी. सीताराम ,एसडीओपी टीकमगढ़  राहुल  कटरे के मार्गदर्शन  में फ़रार इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में  चौकी देरी थाना खरगापुर पुलिस द्वारा दिनांक 13.12.24 को मुखबिर सूचना पर  दबिश देकर न्यायलय टीकमगढ़ के प्र.क्र. 80/21 धारा  392 ता.हि. में फरार स्थाई वारंटी एवं प्र. क्र. 96/18 धारा 363,366 ता हि 5/6 पॉस्को एक्ट में फरार 10,000/- के ईनामी स्थाई वारंटी संजय उर्फ संजू पिता लालाराम अहिरवार उम्र 26 साल निवासी ग्राम कुड़ीला  थाना कुड़ीला  को गिरफ्तार कर  माननीय न्यायालय  पेश किया गया।

ईनाम उद्घोषणा
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा ₹10000/- की ईनाम उद्घोषणा की गई थी ।

सराहनीय भूमिका
 उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चन्दन शाक्य , प्र आर.192 घनश्याम खटीक, आरक्षक 621 अवनीस यादव, आर.574 दीपक अहिरवार , आर 138 ललित कुशवाहा , आर 398 रामकेश पटेल , आर 779 धर्मेंद्र साहू  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *