बिली एलिश पर लाइव शो में किसी ने मुंह पर फेंककर मारा नेकलेस

यूएस

स्टेज पर कलाकारों पर चीजें फेंकना जैसे कोई आम बात हो गई है। हाल ही में ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर बिली एलिश को इससे दो-चार होना पड़ा। वो स्टेज पर दर्शकों के लिए लाइव परफॉर्म कर रही थीं, तभी किसी ने उन्हें नेकलेस फेंककर मारा, जोकि उनके चेहरे पर जाकर लगा। गनीमत रही कि सिंगर को चोट नहीं आई और उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस जारी रखा। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बिली एलिश एरिजोना (यूएस) में परफॉर्म कर रही थीं। वो स्टेज पर बैठ गईं और गाने लगीं। लेकिन तभी दर्शकों की भीड़ में से किसी ने नेकलेस (गले का हार) उनकी तरफ फेंका।

ये हार सीधे सिंगर के चेहरे पर जाकर लगा। उनके रिएक्शन से साफ पता चलता है कि उन्हें चोट लगी, लेकिन उन्होंने बिना किसी शिकायत के अपना गाना जारी रखा। पर फैंस साफ देख सकते हैं कि वो चोट लगने के कारण दर्द में थीं। फैंस उनके सब्र और संयम की तारीफ भी कर रहे हैं।

इसलिए लिया था ढीले-ढाले कपड़े पहनने का फैसला
बिली एलिश अक्सर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने पहले खुलासा किया था कि जब वो सिर्फ 10 साल की थीं, तब अपनी बॉडी इमेज को लेकर परेशान रहती थीं। वो अक्सर ढीले-ढाले कपड़े पहनती नजर आती हैं। इसको लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने ये फैसला इसलिए किया, ताकि वो कंफर्टेबल महसूस करें। वो उस समय अपने बॉडी शेप (मोटापे के कारण) से खुश नहीं थीं। साइज के कारण अपने फेवरेड ब्रांड के कपड़े तक नहीं पहन पाती थीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *