नईदिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान मंगलवार को प्रात: 8 बजे से समस्त मतगणना केन्द्रों के अलावा कई जगहों पर उपलब्ध होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार नतीजे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाते हैं और प्रत्येक कुछ मिनटों पर इन्हें अपडेट किया जाता है, ताकि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में मतगणना के हर दौर से जुड़ी नवीनतम जानकारियां दी जा सकें। चुनावी नतीजे ‘वोटर हेल्पलाइनÓ मोबाइल एप पर भी उपलब्ध है जो गूगल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर पर मौजूद है। वेबसाइट/मोबाइल एप पर वे सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी जो अपने-अपने मतगणना केन्द्रों के लिए रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।