ईओडब्ल्यू ने एजेंट सहित अन्य के खिलाफ दर्ज किया मामला
बिलासपुर। प्रदेश के बिलासपुर में बैंकों से लोन दिलाने के नाम पर 11 लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाले एक फर्जी एजेंट सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने मामला दर्ज किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी का नाम विश्वजीत भौमिक बताया जा रहा है जो अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी फर्म का रजिस्ट्रेशन करवा कर एजेंट के रूप में लोगों को बैंकों से लोन दिलाने का झांसा दिया करता था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने करीब 11 लोगों को बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन दिलाने के नाम पर 5 करोड़ से अधिक रूपयों की ठगी की है। आरोपी ने पीडि़त लोगों के प्रापर्टी के दस्तावेज बैंक में रखकर उनके एवज में उक्त रकम स्वयं आहरण कर लिया है। इस मामले की शिकायत पर ईओडब्ल्यू ने आरोपियों के खिलाफ धारा-420, 467, 468, 171 भादवि के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।