लोक अदालत में 184 प्रकरणों का निराकरण

कोरबा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला एवं तहसील स्तर पर शनिवार को सभी मामलों से संबंधित नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश बिहारी घोरे जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि रोहित राजवाड़े अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन कर, नालसा थीम सांग न्याय सबके लिए के साथ नेशनल लोक अदालत की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में नेशनल लोक अदालत के समस्त पीठासीन अधिकारी एवं सुलहकर्ता सदस्य, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित हुए। लोक अदालत में बैंक, दूर संचार विभाग के प्री.लिटिगेशन के प्रकरण में लगाए गए थे। न्यायालय में लंबित कुल 942 प्रकरण रखे गए थे, जिनमें 173 प्रकरण एवं प्री.लिटिगेशन के 11 प्रकरण कुल 184 प्रकरणों का निराकरण किया गया। मोटर दुर्घटना दावा के 13 प्रकरणों में 54 लाख 69 हजार 500 रुपये का मुआवजा राशि आदेश जारी किया गया। पक्षकारों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए न्यायालय के मुख्य गेट पर पूछताछ केंद्र, हेल्प डेस्क बनाया गया था। न्यायालय परिसर में सभी संबंधित विभाग विद्युत, नगर निगम एवं प्रमुख बैंकों ने स्टॉल लगाए थे। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने नेशनल लोक अदालत में आए हुए लगभग कुल 105 पक्षकारों के बी पी शुगर का परीक्षण करते हुए नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *