रायपुर। पहली बार ऐसा हो रहा है कि दिल्ली जाकर सूबे के भाजपा विधायक प्रधानमंत्री मोदी से सामूहिक मुलाकात कर रहे हैं। हालांकि पार्टी इसे शिष्टाचार भेंट बता रही है लेकिन चुनावी मोड में जब सियासी हलचल शुरू हो चुकी है मुलाकात के मायने तो समझ आ रहा है।
उनकी साझा बैठक 5 अप्रैल को है,कुछ रवाना हो गए हैं तो कुछ कल जा रहे हैं। माना जा रहा है कि केन्द्र की योजनाओं का क्रियान्वयन को लेकर वे पीएम से चर्चा कर सकते हैं। बस्तर या सरगुजा या फिर रायपुर में कोई कार्यक्रम में शामिल होने वे मोदी को आमंत्रित भी कर सकते हैं।