लॉस एंजेल्स। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि अरब द्वीप समूह में यमन अल कायदा नेता कासिम अल रेमी को अमेरिकी सैनिकों ने यमन में मौत की नींद सुला दिया। कासिम पिछले पांच साल से जेहादी समूह का नेतृत्व कर रहा था।वह दो दशक से पश्चमी हितों के लिए नासूर बना हुआ था। रेमी के मारे जाने की चर्चा पिछले माह जर्मनी में हुई थी। लेकिन 2 फरवरी के एक वीडियो संदेश में दावा किया गया कि वह जिंदा है। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को रेमी के मारे जाने की पुष्टि की है। व्हाइट हाउस ने यह नहीं बताया है कि उसे कब मारा गया।