रायपुर। मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठतम कांग्रेस सदस्यों में से एक इकबाल अहमद रिजवी ने ए.आई.सी.सी. तथा पी.सी.सी. को अग्रेषित पत्र में कांग्रेस के जिम्मेदार पदाधिकारियों तथा ए.आई.सी.सी. के पदाधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए ई-मेल के माध्यम से प्रेषित शिकायत में कहा है कि रायपुर (छ.ग.) में आयोजित दिनांक 24, 25, 26 फरवरी 2023 के राष्ट्रीय अधिवेशन के सफल आयोजन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित सभी मंत्रीगण एवं स्पीकर डा. चरणदास महंत सहित सभी संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।
रिजवी ने प्रमुख रूप से प्रदेश के सभी आयोजनकतार्ओं का ध्यान आकर्षित कर कहा है कि अधिवेशन के प्रचार-प्रसार के विज्ञापनों में मुस्लिम नेताओं की तस्वीर नहीं लगाई गई जो आयोजनकतार्ओं की भारी अक्षम्य चूक को इंगित करता है। पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डा. जाकिर हुसैन या भारत रत्न प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की तस्वीर का न होना वर्ग विशेष की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है तथा वहीं दूसरी ओर ऐसे पूर्व प्रधानमंत्री का चित्र विज्ञापनों में फिर आया जिससे अल्पसंख्यकों में एलर्जी है तथा उनके जख्म हरे हो गए हैं।