ओबीसी महासभा द्वारा 9 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना जारी
टीकमगढ़। ओबीसी महासभा टीकमगढ़ द्वारा 25 फरवरी से ओबीसी वर्ग की जातिगत जनगणना, मण्डल कमीशन लागू करने, मनरेगा मजदूरी बढ़ाने, और जिले में मेडिकल कॉलेज बनवाने,एक बड़ा उद्योग स्थापित करने सहित अन्य 9 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर किया जा रहा है जिसमें जिला प्रशासन से जुड़ी मांगें भी शामिल हैं हाल ही के कुछ दिनों में जिले में ओबीसी वर्ग के लोगों के साथ कई दुखद घटनाएं हुई हैं जिसमें मोहनगढ़ थाना अंतर्गत पाल समाज के एक व्यक्ति की हत्या,बड़ागांव धसान थाना अंतर्गत भेला गांव में एक व्यक्ति जिंदा जलाने की घटना सहित एक अन्य घटना है जिसमे पुलिस प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही नहीं की गई है
धरना स्थल पर मुख्य रूप से सीताराम लोधी जिलाध्यक्ष टीकमगढ़,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अखलेश यादव,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकिशोर रजक , सीबी कुशवाहा संभागीय प्रभारी,नीलेश यादव कार्यकारी अध्यक्ष,कौशल प्रजापति प्रदेश मीडिया प्रभारी, एड. मनोहर सिंह लोधी,तुलसी लोधी,चक्रेश सिंह,धर्मसिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे
और आपको बता दें कि वह अपनी मांगो को लेकर ओबीसी महासभा का तीसरे दिन नारेबाजी कर धरना जारी
सूत्रों के हवाले से बताया गया कि धरना रात्रि में लगभग 1 बजे तक धरना देते हैं टीकमगढ़ मे ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता ।