द कपिल शर्मा शो’ रियलिटी जॉनर में सबसे पसंदीदा शोज में से एक रहा है, जिसने लंबे समय तक जनता का मनोरंजन किया है। अब तक इस शो में मनोरंजन, राजनीति, खेल, सिनेमा जैसे जगत के कई क्षेत्रों से कई हस्तियों ने शोभा बढ़ाई है। अब, शो के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को सही मात्रा में मनोरंजन मिलेगा, क्योंकि बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, सोमन बाजवा, नोरा फतेही, मौनी रॉय और दिशा पाटनी के साथ शो की शोभा बढ़ाते नजर आएंगे।
हालांकि, अक्षय तो कपिल के साथ मिलकर मजे करेंगे ही, लेकिन एक और चीज है जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है और वो है नोरा फतेही का अर्चना पूरन सिंह को जवाब। सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘कपिल शर्मा शो’ (ळँी ङंस्र्र’ रँं१ें रँङ्म६) का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें आने वाले एपिसोड की झलक दी गई है। इस प्रोमो में हम देखते हैं कि अक्षय कुमार कहते हैं, ‘मुझे भी एक टेंशन है। अर्चना पूरन सिंह पूछती हैं ‘क्या?’ अक्षय जवाब देते हैं, ‘मुझे इस बात की टेंशन है कि मेरे साथ 4 हीरोइन जा रही हैं फॉरेन टूर पर। मुझे आपने आपको दुख दिखाना है घर पे।’ अक्षय ने आगे कहा, ‘अगर आप खुशी-खुशी घर लौटे, तो बेटा अगला शो कभी नहीं होगा।’ अक्षय ने कपिल से सवाल किया, ‘तू तो शादी शुदा है। तू तो जनता है ये बात को।’ कपिल जवाब देते हैं, ‘चलो छोड़ो ये बात क्या करना।’ सभी जोर से हंसते हैं।