रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों को शाॅल और श्रीफल भेंट का सम्मानित किया और उनका कुशलक्षेम पूछा।
मुख्यमंत्री ने श्रीमती सावित्री देवी शर्मा, स्वर्गीय रविशंकर वाजपेयी की धर्मपत्नी श्रीमती भगवती देवी वाजपेयी को सम्मानित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शहीदों के परिजनों को भी शाॅल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।