बैकुंठपुर । भारतीय जनता पार्टी ने कोरिया जिले के भाजपा जिला उपाध्यक्ष पूर्व जिपं सदस्य देवेन्द्र तिवारी को बड़ी संगठनात्मक जिम्मेदारी सौंपी है। श्री तिवारी को प्रदेश संगठन द्वारा सरगुजा संभाग के विधानसभा सीट रामानुजगंज का प्रभारी नियुक्त किया है। 04 जनवरी को प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विधानसभा,लोकसभा में चुनाव की रणनीति के साथ मतदान केंद्रों में संगठन गतिविधियों को चुस्त दुरुस्त करने में विधानसभा प्रभारियों की बड़ी भूमिका होगी। प्रदेश संगठन और जिला संगठन से सतत संपर्क में रहते हुए विधानसभा प्रभारी मैदानी स्तर पर गतिविधियों में सक्रिय रहेंगे।
निष्ठापूर्वक कार्य करूंगा देवेंद्र
रामानुजगंज विधानसभा प्रभारी बनाये जाने पर श्री तिवारी ने प्रदेश संगठन के प्रति आभार जताया है और उन्होंने इसे बड़ी जवाबदेही मानते हुए पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन की बड़ी उपलब्धि है ।प्रदेश संगठन में विश्वास में खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।
श्री तिवारी को इस जिम्मेदारी के मिलने पर पार्टी पदाधिकारियों एवं उनके शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित की है।