रायपुर। नगर निगम बिरगांव में 4 फरवरी 2023 को परियोजना स्तरीय राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर नंदलाल देवांगन महिला बाल विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती भारती नंदू चंद्राकर जी पार्षद वार्ड क्रमांक 28 बिरगांव नगरनिगम जल संसाधन अध्यक्ष इकराम अहमद, एल्डरमैन फिरोज खान के साथ अन्य अतिथि गण उपस्थित हुए। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके पश्चात बालिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम गीत भाषण एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता कुर्सी दौड़ मटका फोड़ चॉकलेट जंप मेहंदी रंगोली प्रश्नोत्तरी इत्यादि का आयोजन किया गया व विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। परियोजना अधिकारी धरसीवा दो जितेंद्र साव द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही आंगनबाड़ी में रखे गए अक्षय पात्र की विस्तृत जानकारी दी गई महापौर द्वारा बालिकाओं को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया। पार्षद इकराम अहमद द्वारा भ्रूण हत्या पर रोक व पुरुषों को महिलाओं के अधिकार हेतु सहयोग करने की बात कही। भारती चंद्राकर द्वारा बालिकाओं को इंदिरा गांधी के समान ओजस्वी और आगे बढ़ने को कहा गया। सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा बालिकाओं के अधिकार कानूनी सहायता व विभिन्न प्रकार की दी जाने वाली सहायता के बारे में विस्तार से बताया गया संचालन के दौरान सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती अभिलाषा अवस्थी तिवारी द्वारा बेटी पड़ेगी देश बढ़ेगी थीम पर कहा कि बेटियों के प्रति अपने दायित्व एवं कर्तव्यों को पूरा करने का व पढ़ा लिखा कर समृद्ध बनाने का संकल्प लें। कार्यक्रम में बालिकाओं का स्वास्थ्य जांच भी कराया गया आयोजन में महिला बाल विकास परियोजना धरसीवा 2 का समस्त स्टाफ उपस्थित था वह सब ने बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।