रायपुर । 27 से 29 जनवरी तक दल्ली राजहरा में आयोजित 9 वी राज्य स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में रायपुर जिले से खेलते हुए 55 से 65 वर्ष के मास्टर्स ग्रुप में वेट लिफ्टिंग पावर लिफ्टिंग स्ट्रेंथ लिफ्टिंग बॉडी बिल्डिंग छत्तीसगढ़ के कोच मानिक ताम्रकार ने 325 किलो वजन उठाकर 2 गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
मानिक ताम्रकार ने बताया कि प्रतियोगिता में छग से 160 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था और इस प्रतियोगिता के आधार पर 11 से 14 मार्च को नेपाल के काठमांडू में होने वाली अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राज्य से उनका चयन हुआ है। वर्तमान में मानिक ताम्रकार ताम्रकार गोल्ड जिम में अभ्यास करते एवं कोच भी है। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक उदल वाल्मीकि धर्मेंद्र दास, दुर्गेश वैष्णव, सोहन वर्मा, प्रीतपाल तांडी, बी प्रदीप, श्रीनिवास सागर, दास धर्मवीर सिंह, पूजा नायक, अंजना सिंह, ललित साहू, जुगल साहू, अशोक साहू, चंद्र शेखर साहू, दिलावर सिंह थे। कार्यक्रम का संचालन वीर हनुमान सिंह अवार्डी छग शासन के हरिनाथ थे।