जैजैपुर । जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटेतरा बड़े गौटिया में लगे सार्वजनिक आधा दर्जन हेण्ड पम्प जो पिछले तीन वर्षों से खराब पड़े हुए हैं जिसकी ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। इसे दुरूस्त करवाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन एवं सरपंच को अवगत करवाया गया। उसके बावजूद अभी तक कोई सुधार नहीं हो पाया है। इन दिनों नहर बंदी चल रही है। गर्मी के दौर की आंशिक शुरूआत भी हो गयी है जिसके चलते आने वाले समय में गांव में पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो सकती है।
इस संबंध में दिलेश्वर साहू,भुवनलाल साहू लीलाधर उर्फ ननकीदाऊ देवेंद्रपाल मराबी आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत कोटेतरा के आधा दर्जन से अधिक हेण्ड पम्प में खराब है। जिससे गांव में पानी की समस्या से निजात नही मिल पा रही है। हेण्ड पम्प पिछले काफी समय से खराब चल पड़े है। इसे दुरूस्त करवाने के लिए संबंधित विभाग व जिला प्रशासन को कई बार अवगत करवाया गया। उसके बावजूद अभी तक इन हेण्ड पम्प को दुरूस्त नहीं करवाया गया है। हेण्ड पम्प पूरी तरह से बिखरने लगे है। समय रहते हेण्ड पम्प को दुरूस्त नहीं करवाया जाता है तो और ही संकट गहरा सकता है। ग्रामीणों ने गांव के सभी हेण्ड को दुरूस्त करवाने की जरूरत है
हम ग्राम पंचायत कोटेतरा की सभी हेण्डपम्प की मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे और खराब हेण्ड पम्प को तत्काल रिपेरिंग कराएंगे।
बिंदेश्वरी जगत सब इंजीनियर, पीएचई विभाग सक्ती