रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी ने रायपुर रेल मंडल का वार्षिक निरीक्षण दाधापारा – रायपुर सेक्शन में किया। प्रति वर्ष महाप्रबंधको द्वारा मंडलों में वार्षिक निरीक्षण किए जाते हैं ,इस दौरान यात्री सुविधाओं संरक्षा, सुरक्षा की सुनिश्चित के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, स्थानीय संगठनों व्यापारिक, संगठनों से भी महाप्रबंधक मिलते हैं इसी कड़ी में आज महाप्रबंधक जी ने रायपुर मंडल का वार्षिक निरीक्षण किया ।
महाप्रबंधक ने रायपुर मंडल के वार्षिक निरीक्षण के अंतर्गत दाधापारा- बिल्हा रेलखंड के निरीक्षण की शुरुआत में फाटक क्रमाक 372 मोहभट्टा रेलवे फाटक का निरीक्षण किया गया जिसमें हाइट गेज, रोड सरफेस, गेट बूम, हाइट स्पीड ब्रेकर इत्यादि की जांच की गई एवं ड्यूटी पर तैनात गेटमैन से संरक्षा संबंधित पूछताछ की, शिवनाथ नदी पर बने रेल ब्रिज के निरीक्षण किये। इस दौरान महाप्रबंधक ने ब्रिज के रखरखाव के उपयोग में आने वाले संरक्षा उपकरणों एवं औजारों के भी निरीक्षण किये । निपनिया-भाटापारा के मध्य कर्व, माइनर ब्रिज एवं गैंग के निरीक्षण किये । इस दौरान महाप्रबंधक ने ट्रैकमैन कर्मचारियों से संवाद कर उनके कार्यों की जानकारी ली । रेलवे कालोनी के निरीक्षण तथा नवीनीकृत आरपीएफ पोस्ट एवं बैरक व बाल उद्यान में ओपन जिम का रेलवे कर्मियों से शुभारंभ कराया । भाटापारा स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर -1 ,रेलवे कॉलोनी , हेल्थ यूनिट का निरीक्षण किया । भाटापारा स्टेशन पर माननीय विधायक श्री शिवरतन शर्मा एवं स्थानीय गणमान्य लोगों व्यापारिक संगठनों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की । सिलयारी स्टेशन पर यांत्रिक विभाग, विद्युत विभाग ट्रेक्शन द्वारा लगाई गई मशीनरी एवं उपकरणों की प्रदर्शनी एवं सिलियारी यार्ड पॉइंट एंड क्रासिंग ,कॉलोनी का निरीक्षण किया एवं धरसीवा विधायक श्रीमती अनीता शर्मा ने स्थानीय जनसमस्याओं से महाप्रबंधक को अवगत कराया ।
रायपुर स्टेशन पर माननीय सांसद श्री सुनील सोनी माननीय विधायक श्री विकास उपाध्याय ने यात्री सुविधाओ एवं जनसमस्याओ पर महाप्रबंधक से चर्चा की एवं मीडिया के सदस्यों ने महाप्रबंधक महोदय चर्चा महाप्रबंधक ने बताया कि संरक्षा -सुरक्षा, सुरक्षित परिचालन, मुख्य ध्येय है । प्रति वर्ष रेल मंडलो मे उनके सेक्शन का निरीक्षण किया जाता है, जिससे उस सेक्शन मे यात्री सुविधाओं ट्रैक का रखरखाव, ब्रिज इत्यादि का गहन निरीक्षण किया जाता है । महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि रायपुर मंडल बहुत उत्कृष्ट तरीके से यात्री सुविधाओं को विकसित करने एवं सुरक्षा, सर्तकता बढ़ाने का कार्य कर रहा है। यात्री सुविधाओं का विकास एवं सुरक्षा, संरक्षा निर्माण परियोजनाओं के मुद्दे पर चर्चा की ।
निरीक्षण के दौरान रेल यूनियन एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक से मिलकर अपनी समस्याएं एवं मांग का ज्ञापन सौंपा । इस दौरे में महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी के साथ रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री श्याम सुंदर गुप्ता, बिलासपुर मुख्यालय के सभी प्रधान मुख्य विभागाध्यक्ष, महाप्रबंधक के सचिव श्री हिमांशु जैन एवं उप महाप्रबंधक (सामान्य) श्री सांकेत रंजन उपस्थित रहें।