भाजयूमो कोरिया ज़िला कार्यसमिति बैठक के पश्चात हुआ दीवार लेखन
बैकुंठपुर। प्रदेश अध्यक्ष भाजयूमो रवि भगत के निर्देशानुसार दिनांक 22 जनवरी को भाजपा ज़िला कार्यालय बैकुंठपुर में ज़िला कार्यसमिति बैठक आयोजित की गयी । भाजयूमो प्रदेश से प्राप्त आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने हेतु यह अत्यावश्यक बैठक रखी गयी थी । समस्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ज़िला महामंत्री शारदा गुप्ता ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्मजयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाना तय किया गया है जिस अवसर पर सभी मंडलों में सायकिल रैली किया जाना है इस कार्यक्रम हेतु प्रभारी एवं सहप्रभारी का नियुक्त किए गए । जिसमें भाजपा ज़िलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल जी , महामंत्री पंकज गुप्ता ,एवं इस कार्यक्रम हेतु प्रभारी सुश्री कोमल पटेल (सहप्रभारी प्रदेश नीति एवं अनुसंधान दल )उपस्थित रही ।तत्पश्चात् दीवार पर नारा लेखन किया गया जिसमें युवाओं के द्वारा वर्तमान भ्रष्ट सरकार को उखाड़ने का संकल्प लिया गया ।
कुड़ेली में नेताजी को की पुष्पांजलि अर्पित
इसी तारतम्य में आज कुडेलि मंडल में ग्राम बोड़ार में सर्वप्रथम नेताजी के चित्र पर अगरबत्ती जला कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी तत्पश्चात साइकिल यात्रा निकाली गयी ।जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष भाजपा धीरेंद्र साहू जिला महामंत्री शारदा गुप्ता , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतेंद्र राजवाड़े ,मनोज सोनवानी , युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मनोज यादव,शिव यादव सोना लाल राजवाड़े ,राजेश साहू , संतोष यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
बैकुंठपुर में निकाली साइकिल यात्रा
पराक्रम दिवस के अवसर पर भाजयुमो बैकुंठपुर के द्वारा ग्राम ओडगी में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा सायकल रैली निकाली गयी जिसमें ज़िला महामंत्री महामंत्री शारदा गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा सतेन्द्र रजवाड़े , पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं कार्यक्रम प्रभारी हर्षल गुप्ता , हितेश सिंह सिंह जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा ,मनोज सोनवानी लोक राजवाड़े , अनिल रजवाड़े भाई आशीष यादव ,अभिषेक साहू जी एवं कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे।
सोनहत में भी सायकिल यात्रा निकाल कर मनाया पराक्रम दिवस
अध्यक्ष भाजपा ईश्वर राजवाड़े एवम कार्यक्रम प्रभारी शारदा गुप्ता के मार्गदर्शन में सोनहत मण्डल के ग्राम केशगवा, तेलीमुड़ा, बेलिया में सायकल रैली संपन्न हुआ , इस अवसर पर यूवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मनोज साहू उपाध्यक्ष सुरेश राजवाड़े,राजू साहु ,महामत्री रमेश तिवारी, टिकेश्वर राजवाड़े, मंत्री दिलिप राजवाड़े , नीरज पटेल जी सूरज राजवाड़े, विवेक साहु ,बल वीर अनुज राजवाड़े अनुज राजवाड़े , दिलिप साहु मनोज राजवाड़े अनील सोनपाकर चंद्रिका साहु संदीप राजवाड़े ,देवी दयाल , विशाल सन्नी पप्पू राजवाड़े एवम अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन शामिल रहे ।
समस्त कार्यक्रमों में प्रखर गुप्ता , कुणाल जायसवाल , उमाशंकर बँटी , रंजन शर्मा .श्रीराम दुबे , संजय साहू , हेमंत यादव ,सुरेश साहू , प्रदीप साहू सहित युवा मोर्चा ज़िला पदाधिकारी , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ,ज़िला कार्यसमिति सदस्य, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।