पेन्ड्री में पी.सी.सी. रोड व नाली निर्माण के लिये महापौर ने किया भूमिपूजन

राजनांदगांव। शहर विकास की कडी में पेन्ड्री में अधोसंरचना मद अंतर्गत 99-99 लाख रुपए की लागत से पी.सी.सी. रोड व नाली निर्माण कराया जाना है, जिसका महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, भागचंद साहू, दुलारी बाई साहू, वार्ड नं. 20 के पार्षद श्रीमती शकीला बेगम, वार्ड नं. 21 की पार्षद श्रीमती पिंकी साहू, पार्षद प्रतिनिधि आसिफ अली, ईशाक खान व कमलेश साहू, विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड के परस लटरे, बेलस मरई, इस्माईल खान, तालुकराम जी, घसीयाराम सिन्हा ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा वार्ड मे आयोजित कार्यक्रम में पी.सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल द्वारा शहर में मूलभूत सुविधा रोड, नाली के लिये राशि उपलब्ध कराये थे, जिससे वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज पेन्ड्री में लगभग 99-99 लाख रुपए की लागत से पी.सी.सी. रोड, व नाली का निर्माण कराया जा रहा है, इसके अतिरिक्त रोड डिवाईडर एवं विद्युत पोल भी लगाया जायोग। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराये जायेगे। इस अवसर सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियता दिलीप मरकाम व दीपक महला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *