जगदलपुर। नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग को लेकर अब मजदूर संगठनों के साथ ही ग्राम पंचायतों के सरपंच व सरपंच संघ ने भू-प्रभावित पंचायतों में विशेष ग्रामसभा आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि इस चोकावाड़ा, कस्तूरी, उपनपाल बीजापुट, करनपुर, आमागुड़ा मंगनपुर में 20 जनवरी और नगरनार, माड़पाल, बम्हनी व धनपुंजी में 22 जनवरी को विशेष ग्रामसभा आयोजित की जाएगी।