रोहित की अगुवानी में रायपुर आएंगे विराट, पांड्या के साथ न्यूजीलैंड की टीम एक दिवसीय मैच खेलने

रायपुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीन वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। 21 जनवरी को राजधानी रायपुर में होने वाला दूसरा मुकाबला खेलने के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पांड्य व विरोट कोहली के साथ न्यूजीलैड की टीम यहां 19 जनवरी को पहुंचेगी। 20 जनवरी को 1, 2 और 8 नंबर की कॉर्नर पिच में दोनों टीमें अभ्यास करेंगे। वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा विकेटकीपर केएस भरत को शामिल किया गया है, वहीं राहुल की जगह ईशान किशन मौका दिया गया है।
नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 21 जनवरी को होने वाले मैच के लिए मेंटेनेंस और मैदान तैयार करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। मैदान में कुल 10 पिच हैं जिनमें से 1, 2 और 8 नंबर की कॉर्नर पिच को दोनों टीमें के अभ्यास के लिए तैयार किया गया है और इन्हीं पिच में दोनों टीमें 20 जनवरी को अभ्यास करेंगी। वहीं सेंट्रल पिच मैच के लिए तैयार की जा रहीं। ड्रेसिंग रुम, एम्पायर रूम व फ्रंटलाइन की लाइट बदली जा चुकी हैं। 1000केवी का बिजली कनेक्शन भी 15 जनवरी तक लग जाने की उम्मीद विद्युत विभाग ने जताई है। इंटरनेट के लिए बीएसएनएल का कनेक्शन लिया गया है, जिसे इंस्ट्राल करने का काम किया जा रहा है।
भारतीय टीम – रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन व केएस भारत (विकेटकीपर/बल्लेबाज), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, शहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, युज्वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड टीम – टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *