सुपोषण चौपाल में शिशु आहार के प्रति जागरूक किया माताओं को, बांटी गई सुपोषण किट

भिलाई। समाजसेवी संगठन गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन की ओर से ग्राम पंचायत नंदिनी खुंदनी में सुपोषण चौपाल का आयोजन नंदिनी (2) आंगनबाड़ी केंद्र में किया गया जिसमें नंदिनी आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक.1,2,3,4 के लोग शामिल हुए। इस दौरान माताओं को दो बच्चे के जन्म के बीच मे अंतर रखने तथा समय से ऊपरी आहार को शुरू करने को प्रोत्साहित किया गया।
इन आंगनवाडियों के मध्यम व गंभीर कुपोषित बच्चों को जीई फाउंडेशन की ओर से सुपोषण किट के साथ स्वच्छता किट प्रदान की गई। इस सुपोषण किट में फुटा चना, फल्लीदाना, मूंग, गुड़, बादाम और साथ मे प्रोटीन पाउडर दिया गया है वहीं स्वच्छता किट में नैपकिन, साबुन व नेल कटर प्रदान किया गया जिसे माताओं को उपयोग करने का सलाह दी गई है।
महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक विद्या ताम्रकार,कार्यकर्ता नंदिनी 1से अनुसूइया बंजारे, नंदिनी 2 से शशिकांता जांगड़े, नंदिनी 3 से कांति साहू, नंदिनी 4 से संगीता जांगड़े,जनपद सदस्य प्रेमलाल देशलहरे व अन्य लोगों की मौजूदगी में इस कार्यक्रम में उन माताओं का भी सम्मानित किया, जो अपने बच्चो को सुपोषित करने पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) लेकर पहुंची। इस अवसर पर जीई फाउंडेशन से प्रदीप पिल्लै, प्रकाश देशमुख औऱ अजित सिंह मौजूद थे। इस पहल के लिए आंगनबाड़ी में मौजूद माताओं ने जीई फाउंडेशन का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *