रायपुर। तात्यापारा राम सागर पारा साहू समाज की ओर से भक्तिन माता राजिम जयंती के शुभ अवसर पर कर्मा भवन बजरंग नगर आमापारा रोड पर प्रसादी खिचड़ी का वितरण किया गया। यहाँ पर माता की आरती के पश्चात खिचड़ी वितरण किया गया। प्रसादी वितरण के शुभ अवसर पर समाज के वरिष्ठ श्रीमती जानकी साहू शहर जिला साहू संघ, रायपुर के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष लीलाधर साहू ,युवा प्रकोष्ठ के सलाहकार कौशल साहू(सोनू), युवा प्रकोष्ठ सलाहकार घनश्याम साहू ,वार्ड अध्यक्ष बृज मोहन साहू, उपाध्यक्ष टिकेश साहू ,सुनील साहू, महादेव साहू ,यशवंत साहू, सुरेश साहू ,प्रतीक साहू, महिला प्रकोष्ठ की प्रेम लता साहू, वंदना साहू, इंदाणी साहू, मधु साहू, लता साहू, राजो साहू, दुर्गा साहू, ईश्वरी साहू, जाम बाई, राम बाई सहित वार्ड के सामाजिक बन्धु उपस्थित थे।