रायपुर । राजधानी के चर्चित तेलीबांधा थाना क्षेत्र में खुलेआम गांजे का व्यापार धड़ल्ले से बिना किसी रोक-टोक के चालू है ।हिंदुस्तान संवाद की टीम को लगातार मिल रही शिकायत के बाद जब टीम के लोगों के द्वारा 2-3 जगह पर जाकर जांच पड़ताल की गई तो यह मामला सत्य पाया गया ।हमारी टीम के द्वारा जब वहां पर इसकी खरीदी की गई उन्होंने बेझिझक इसे देने से इनकार भी नहीं किया और हमारी टीम के इस स्टिंग ऑपरेशन में साफ-साफ इन लोगों का चेहरा बेनकाब हो गया । ज्ञात हो कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने दो टूक शब्दों में साफ-साफ कह दिया था कि पूरे प्रदेश में कहीं पर भी गांजे की एक पत्ती भी नजर नहीं आनी चाहिए लेकिन मुख्यमंत्री के निवास स्थान से चंद कदम की दूरी पर ही यह गांजे का अवैध कारोबार बेधड़क खुलेआम चालू है । जब इस मामले को लेकर हमने इस थाना क्षेत्र के टीआई संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि इस मामले पर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।